

जशपुर: जशपुर पुलिस के ऑपरेशन अंकुश के तहत पत्थलगांव थाना क्षेत्र में करोड़ों की ठगी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अरविंद राठौर (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम कोसमुंडा, थाना चांपा जिला जांजगीर-चांपा को पुलिस ने सूरजपुर जिले के जयनगर से पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
दरअसल मामला वर्ष 2021 से 2024 के बीच चल रहे उस बड़े ठगी नेटवर्क से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने “जादुई कलश” के नाम पर हजारों ग्रामीणों से लगभग 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी गिरोह ने ग्रामीणों को यह कहकर झांसे में लिया कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है, जिसकी कीमत अरबों में है और भारत सरकार उसे विदेश में बेचकर उसका मुनाफा लोगों को “अनुदान” के रूप में देगी।
इसी बहाने ग्रामीणों से सिक्योरिटी मनी व प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 हजार रुपए तक वसूले गए। लोग “आर.पी. ग्रुप” नामक फर्जी कंपनी से जुड़ते चले गए, जिसे आरोपी राजेंद्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी संचालित कर रहे थे। इन चारों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।फरार आरोपी अरविंद राठौर और उसके एक साथी की तलाश पुलिस कर रही थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी टीम की मदद से जशपुर पुलिस ने आरोपी अरविंद को सूरजपुर जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्डसहित अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडेप्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, मुकेश पांडे, इम्तियाज खानऔर आकाश कुजूर की अहम भूमिका रही।






















