अंबिकापुर:  निवेशकों को रकम दुगनी करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर कार्यालय खोलकर लोगों से करोड़ों रुपये जमा करवा रहा था और फिर कंपनी बंद कर फरार हो गया था।

दरअसल यह मामला वर्ष 2019 का है। सियाराम एक्का ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2014 में उसे जानकारी मिली थी कि शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड में पैसा जमा करने पर 6 साल में रकम दुगनी होगी। कंपनी संचालकों जमुना चौहान, ओमप्रकाश घीवर और प्रकाश मणी ने उसे इस योजना की जानकारी दी और झांसे में लेकर मासिक 1,000 रुपये के हिसाब से 13 किश्तों में कुल 13,000 रुपये जमा करवाए। प्रार्थी ने कई अन्य लोगों को भी कंपनी में पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया। लेकिन जून 2015 में जब वह दोबारा कार्यालय पहुंचा तो कार्यालय बंद मिला और कंपनी के सभी संचालकों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि, इनामी चिटफंड एवं परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1975 तथा छत्तीसगढ़ निवेशक संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही कंपनी के डायरेक्टर ओमप्रकाश घीवर, धीरेन्द्र देवांगन, पूर्णेन्द देवांगन, सीमा देवांगन और जमुना चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जबकि प्रकाश मणी फरार था।लगातार तलाश के बाद पुलिस ने फरार आरोपी प्रकाश मणी साहू (42 वर्ष), निवासी पहंदा थाना रानीतराई, जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक घनश्याम देवांगन, धीरज सिंह और जयनाथ राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!