अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित प्रसिद्ध रामगढ़ पहाड़ी पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डुमरिया सूरजपुर से रामगढ़ दर्शन को आई 12 वर्षीय बॉबी राजवाड़े बंदरों के हमले से घबराकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन, रामगढ़ सेवा समिति और स्थानीय युवाओं ने मिलकर दो घंटे तक कठिन रेस्क्यू अभियान चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे बच्ची अपने परिजनों के साथ राम जानकी मंदिर दर्शन के बाद चंदन कुंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान बंदरों ने उसके हाथ में रखा थैला झपट लिया जिससे वह डर गई और पैर फिसलने से खाई में जा गिरी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बैगा अशोक वरकड़े, जो पहले भी कई बार इस तरह के अभियानों में शामिल रह चुके हैं, तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ दीनानाथ यादव, सरपंच प्रदीप मरकाम, एसआई आभाष मिंज, आरक्षक देवेंद्र सिंह, वनरक्षक सहीस कपूर और अन्य स्थानीय लोग, लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।रेस्क्यू के दौरान तहसीलदार कमलेश मिरी, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, रेंजर कमलेश राय, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर व SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी। SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर के सहारे 650 सीढ़ियां चढ़कर बच्ची को पहाड़ी से नीचे लाया गया। रामनगर पंचायत की एंबुलेंस से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर और फिर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि की है।


घटना की जानकारी लगते हैं क्षेत्र विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। जहां पहले से ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर पहुंचे विधायक ने लगातार हो रही रामगढ़ पहाड़ी में घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की है साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!