रायपुर। डीडीनगर थाना क्षेत्र के मैत्रीनगर मार्ग पर दो गुटों के बीच आपसी विवाद हिंसक रूप ले गया। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थर बरसाए। इस दौरान एक युवक का सिर फट गया और एक गुट ने दूसरी गुट की कार पर पत्थरबाजी की, जिससे कार का विंडस्क्रीन टूट गया। बताया गया है कि कार सवार ने भी पत्थरबाजों को कुचलने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने वीडियो की पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है। जानकारी मिली है कि दोनों गुटों का आपस में पुराना विवाद था, जो इस हिंसक भिड़ंत का कारण बना।

आम जनता में डर का माहौल

मार्ग पर लाठी और पत्थर बरसते देख राहगीर सहम गए। दोनों गुट करीब 15 मिनट तक बीच रास्ते में भिड़ते रहे। पुलिस के पहुंचने तक दोनों गुट मौके से हट चुके थे। यह घटना दर्शाती है कि राजधानी में बीच सड़क पर गुंडागर्दी आम हो गई है।

पिछले मामले

पहले भी रायपुर में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। पंडरी थाना क्षेत्र में साइंस सेंटर रोड पर युवकों ने एक युवक की पिटाई की थी। डीडीनगर के महादेव घाट रोड पर भी कुछ महीने पहले युवकों और युवतियों के बीच लात-घूंसे की घटना हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

पुलिस अब वीडियो और सबूतों के आधार पर संबंधित लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। राजधानी में ऐसी घटनाओं से सड़क सुरक्षा और नागरिक सुरक्षा की चिंताओं को बढ़ावा मिलता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!