अम्बिकापुर: आगामी खरीफ मौसम में किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक और बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड सीतापुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, भूसु का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान समिति में भंडारित यूरिया के बोरों पर बैच नंबर एवं लॉट नंबर अंकित नहीं पाए गए। इस पर उर्वरक की गुणवत्ता को लेकर शंका व्यक्त की गई और उक्त यूरिया का नमूना एकत्र कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।नमूना परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने तक उक्त यूरिया के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि किसानों को गुणवत्ताहीन उर्वरक की आपूर्ति न हो।

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीरज कौशिक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी  अनिता एक्का एवं उर्वरक निरीक्षक संतोष कुमार बेक उपस्थित रहे।

जिले में किसानों को केवल मानक एवं जांचे-परखे कृषि आदानों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और इस दिशा में नियमित निरीक्षण व निगरानी जिला प्रशासन द्वारा जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!