सूरजपुर। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में जब शिक्षक ही शोषण का पर्याय बन जाएं, तो समाज के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है। सूरजपुर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लाछा  में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल के प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ पर छात्राओं से दुर्व्यवहार और बैड टच का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। 



छात्राओं से लंबे समय से चल रहा था दुर्व्यवहार

प्रधानपाठक मोहम्मद रऊफ पर आरोप है कि वह लंबे समय से छात्राओं के साथ अनुचित हरकतें कर रहा था। शुरुआत में छात्राएं डर और संकोच के कारण चुप रहीं, लेकिन जब उनकी हिम्मत जवाब देने लगी, तो उन्होंने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। यह सुनकर अभिभावकों में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी।  इसके बाद छात्राओं ने शिक्षा विभाग के टोल-फ्री नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच में प्रधानपाठक पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया। 

FIR दर्ज, आरोपी फरार 

शिक्षा विभाग ने सिर्फ निलंबन ही नहीं किया, बल्कि प्रधानपाठक के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि, मामला उजागर होने के बाद से ही प्रधानपाठक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि सूरजपूर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने लिखित में हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर एक टीम बनाई गई है। जल्द ही मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!