बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘तेजस्वी प्रण’ नाम दिया गया है। इस संकल्प पत्र में तेजस्वी यादव ने कई बड़े और लोकलुभावन वादों का ऐलान किया है — जिसमें हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने और 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे वादे प्रमुख हैं।

घोषणा पत्र के मुख्य वादे
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए अधिनियम पारित किया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल किया जाएगा। महिलाओं के लिए ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत 1 दिसंबर से हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है।
हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और किसानों को सभी फसलों पर MSP की गारंटी का भरोसा भी दिया गया है।

अन्य प्रमुख घोषणाएं
महागठबंधन ने वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन, बोधगया के बौद्ध मंदिरों का प्रबंधन बौद्ध समुदाय को सौंपने और मंडी प्रणाली को फिर से शुरू करने का वादा किया है।
इसके अलावा, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, मनरेगा मजदूरी ₹300 प्रति दिन करने और काम के दिन 200 तक बढ़ाने की बात कही गई है।
साथ ही, आरक्षण सीमा को 50% से बढ़ाने, एससी-एसटी और अति पिछड़े वर्गों के लिए प्रतिनिधित्व बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा — “हमें केवल सरकार नहीं, बल्कि बिहार को बनाना है।”
वहीं बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ बताते हुए इसे अव्यावहारिक करार दिया है और पूछा है कि इतनी योजनाओं के लिए धन कहां से आएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!