Bihar Election Results 2025 Live: तेजस्‍वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे सभी ने इस चुनाव में दांव लगाया था. देखिए जनता ने किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाया और कौन रह गए फिसड्डी.

बिहार में NDA ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है. 243 सीटों की विधानसभा में NDA का स्कोर 200 के पार है. महागठबंधन के सारे खिलाड़ी बोल्ड हो गए हैं. कांग्रेस दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. तेजस्वी की आरजेडी 26 सीटों पर सिमट रही है. लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रताप कड़े मुकाबले में फंसे रहे. राघोपुर सीट से तेजस्‍वी यादव यादव की सांसें आखिर समय तक अटकी रहीं. हालांकि वह बाद में विजयी बढ़त लेने में कामयाब रहे. तेज प्रताप अपने डेब्यू मैच में जीरो पर ही आउट हो गए. महुआ में वह चौथे नंबर पर फिसल रहे हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!