बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन सियासी माहौल अभी भी गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “जिसके पास बहुमत होगा, हम उसी के साथ जाएंगे। जनता के फैसले का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है। 14 तारीख को जनता जो भी चुनेगी, हम उसी के साथ रहेंगे।”

पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान होने के बाद राजनीतिक विश्लेषक तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं। तेज प्रताप यादव का यह बयान राजनीतिक हलचल और चर्चाओं को और बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा, “हम केवल संख्या के आधार पर निर्णय लेंगे और जनता के फैसले के साथ कदम मिलाएंगे।”

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद वे NDA के साथ भी जा सकते हैं, तो उनका जवाब था, “हम जिस भी दल के साथ जाएंगे, अपनी शर्तों के साथ जाएंगे। केवल वही दल हमारा समर्थन पाएगा जो रोजगार, युवाओं और किसानों के मुद्दों को महत्व देगा।”

तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद गठबंधन राजनीति में नए मोड़ आने की संभावना है। हालांकि उन्होंने अभी तक महागठबंधन या NDA के पक्ष में कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया है, लेकिन उनके शब्द कई इशारे कर रहे हैं कि आगामी फैसले बिहार की राजनीतिक तस्वीर को प्रभावित कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!