बलरामपुर: जिले में 21 एवं 22 जून को जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति के द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण में सुविधा के लिए पंजीयन काउंटर, पूछताछ केंद्र, सहायता केंद्र बनाया गया है। शिविर स्थल पर ही आमजनों की सुविधा के लिए पैथोलॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही दवाइयों के वितरण के लिए दवा वितरण केन्द्र तथा आयुष्मान कार्ड काउंटर भी बनाया गया है।शिविर में सुविधा के लिए बीमारी अनुरूप विशेषज्ञों से मिलने के लिए कक्ष भी निर्धारित किया गया है, जिसमें कक्ष क्रमांक-1 में बाल एवं हृदय रोग, कक्ष क्रमांक-2 में बाल हड्डी रोग, कक्ष क्रमांक-3 बाल चिकित्सा सर्जरी, कक्ष क्रमांक-4 बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, कक्ष क्रमांक-5 किडनी रोग, कक्ष क्रमांक-6 गुर्दे तथा पथरी रोग, कक्ष क्रमांक-7 मनोरोग, कक्ष क्रमांक-8 न्यूरो सर्जन, कक्ष क्रमांक-9 जनरल सर्जन, कक्ष क्रमांक-10 गैस्ट्रो सर्जन, कक्ष क्रमांक-11 चर्म रोग, कक्ष क्रमांक-12 हृदय रोग, कक्ष क्रमांक-13 कैंसर रोग, कक्ष क्रमांक-14 स्त्री रोग, कक्ष क्रमांक-15 नाक, कान, गला रोग, कक्ष क्रमांक-16 मेडिसिन, कक्ष क्रमांक-17 पैथोलॉजिस्ट, कक्ष क्रमांक-18 ब्लड डोनेशन, कक्ष क्रमांक-19 एवं 20 पैथोलैब, कक्ष क्रमांक-21 प्राथमिक उपचार केन्द्र बनाया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!