सूरजपुर: नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर थाना क्षेत्र में तीन तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के पास से करीब 1 लाख रुपये कीमत के 180 नशीली इंजेक्शन, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार  22 सितंबर 2025 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि 3 व्यक्ति 2 मोटर सायकल में नशीली इंजेक्शन लेकर बिक्री करने पोड़ी चौक के पास ग्राहक की तलाश में घुम रहे है। थाना प्रतापपुर फौरन मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 2 मोटर सायकल में 3 व्यक्ति (1) संतोष पाल उर्फ बिल्ला पिता स्व. नन्दूपाल उम्र 22 वर्ष ग्राम कृष्णनगर (धमनी) थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर (2) बबलू राजवाड़े पिता टेमसाय उम्र 19 वर्ष ग्राम करौदा बस्ती जरही, थाना भटगांव (3) अनिल सिंह पिता स्व. रामाशंकर सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम करौंदा को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 90 नग व रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 90 नग कुल 180 नग नशीली इंजेक्शन पाया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख रूपये है। इस मामले में नशीली इंजेक्शन, 3 मोबाईल व 2 मोटर सायकल जब्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी व सत्य नारायण सिंह सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!