

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर के संकुल केंद्र घोरगड़ी में संकुल समन्वयक रमेश सोनी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह एवं न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घोरगड़ी की सरपंच सुसैना केरकेट्टा रहीं, जिन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संकुल अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षकों को अतिथियों द्वारा डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षक — धनेश्वर प्रसाद पटेल, पतियो, चिंतामणि, श्याम सुंदर चौरगे और बसंत लाल एक्का को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं डायरी देकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार ने सम्मानित किया।
नवाचार आधारित अध्यापन करने वाले नए शिक्षकों — शबनम तिर्की, कुंती साहू, रोसलीन कुजुर और अंजना बरिहा को भी मेडल एवं डायरी से सम्मानित किया गया। साथ ही युक्तियुक्तकरण एवं प्रमोशन के बाद संकुल से बाहर गए शिक्षकों — प्रभा कुमार कुजुर, करुणा कांता लकड़ा, बद्री प्रसाद तिग्गा और लक्ष्मी प्रसाद यादव को साल और श्रीफल भेंट कर विदाई सम्मान दिया गया।
मुख्य अतिथि केरकेट्टा ने शिक्षकों से बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की। वहीं बीईओ आदित्य पाटनवार ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में घोरघड़ी बैढ़ी के सरपंच, समाजसेवी रामसूरत यादव, एबीईओ जे.आर. नागदेव, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के शक्ति , छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, संकुल समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव, पूर्व प्राचार्य अभय कुमार कुजुर, अमृत जार्ज लकड़ा सहित संकुल के सभी शिक्षक, और ग्रामीणजन उपस्थित थे।






















