
बलरामपुर। शिक्षक साझा मंच शंकरगढ़ द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री,शिक्षा सचिव और लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के नाम चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार और बीईओ शंकरगढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से शिक्षकों की क्रमोन्नति का जनरल आर्डर तत्काल जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को पेंशन हेतु जोड़ने, पुक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त करने तथा वर्ष 2008 के मूल सेटअप के आधार पर युक्तियुक्तकरण किए जाने की मांग की गई है।ज्ञापन सौंपने के दौरान भारी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
शिक्षक साझा मंच ने ज्ञापन सौंप मांग किया कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर, WA 261/2023 डबल बेंच के दिनांक 28/02/2024 को पारित निर्णय अनुसार सोना साहू, शिक्षक पंचायत/शिक्षक एल. बी. को पंचायत व शिक्षा विभाग की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान किया गया है। इसी तर्ज पर, प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एल. बी. संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोन्नत वेतनमान भुगतान हेतु जनरल आर्डर जारी करने की मांग की।शिक्षक एल. बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिधि से पूर्व सेवा की गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान करने , साथ ही पदोन्नति में बीएड प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल कर डी. एड प्रशिक्षित शिक्षक संवर्ग को भी पदोन्नति हेतु अवसर प्रदान करने साथ ही, प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10% पदों को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल भरे जाने की मांग की।

शिक्षक साझा मंच ने आरोप लगाया कि वर्तमान में हुए युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां हैं, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इन विसंगतियों को देखते हुए, दिनांक 02/08/2024 को जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त करने की मांग की। युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरीत है। विद्यालयों में 31/03/2008 में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप युक्तियुक्तकरण करने की मांग की है।