धमतरी: जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम नारी में पदस्थ शिक्षक ढालूराम साहू को स्कूल की वास्तविक स्थिति उजागर करने के कारण तत्काल निलंबित कर दिया गया।

ग्राम नारी की सरकारी नई प्राथमिक शाला में बच्चों के पास किताबों की भारी कमी है। कक्षा चौथी में पढ़ रहे 21 बच्चों में 11 बालक और 10 बालिकाएँ हैं, लेकिन हिंदी विषय की एक भी नई किताब स्कूल को शिक्षा विभाग से नहीं मिली। केवल 8 पुरानी किताबें उपलब्ध हैं, जिनसे तीन-तीन बच्चे मिलकर पढ़ते हैं। कई बच्चे बिना किताब के घर लौट जाते हैं, और पढ़ाई के दौरान किताबों को लेकर झगड़े की स्थिति बन जाती है।

शिक्षक ढालूराम साहू ने स्कूल की इस गंभीर स्थिति को अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर साझा किया था। उन्होंने लिखा कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था ठप्प है और राज्योत्सव के जश्न के बीच शिक्षा की वास्तविकता नजरअंदाज की जा रही है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया।

शिक्षक ने अपने संदेश में यह भी कहा कि जहाँ खाने-पीने की सुविधाएँ हों, वहीं काम किया जा रहा है, लेकिन बच्चों को पर्याप्त किताबें नहीं मिल रही। उन्होंने सुझाव दिया कि जब तक बच्चों को पूरी किताबें नहीं मिलती, सहायक शिक्षक से लेकर कलेक्टर और शिक्षा मंत्री तक का वेतन रोकना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!