

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला कृषि उपज मंडी परिसर में शनिवार को विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई।
इस अवसर पर 27 सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. राजेंद्र झा (प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडरका) ने “माँ के नाम एक पेड़” पहल के तहत प्रत्येक शिक्षक को पौधा भेंट किया। इसके साथ ही इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। यह समारोह लगातार 32 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
समारोह में शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को भी सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को चांदी के मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नवाचारी शिक्षिका केवरा सेन को शाल, श्रीफल और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा का भी उदाहरण देखने को मिला। इस मौके पर लगभग 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विशाल राज देशलहरा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों की टीम द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब सराहना बटोरी।






















