बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुण्डा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 7 वर्षीय मासूम छात्र के साथ उसके ही शिक्षक द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने की पुष्टि हुई है। मामले में पुलिस ने शिक्षक उदय कुमार यादव को अपराध साबित होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रार्थी धनंजय यादव, निवासी ग्राम पलगी, ने थाना त्रिकुण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 7 वर्षीय पुत्र भागीरथी यादव, जो शासकीय प्राथमिक शाला जवाखाडी में कक्षा दूसरी में पढ़ता है, 28 नवंबर 2025 को स्कूल से घर लौटा तो उसके दोनों गाल सूजे हुए थे, आंखों में खून उतर आया था और वह बुखार से हांफ रहा था। जब पिता ने पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि टिफिन के बाद शिक्षक उदय यादव शराब के नशे में कक्षा में पहुंचे और गिनती नहीं बता पाने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए निर्ममतापूर्वक मारपीट की।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ निम्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।धारा 296, 115(2) बीएनएस किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 एवं 82 तहत कार्रवाई की गई।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई और पर्याप्त सबूत मिलने पर प्रधान पाठक उदय कुमार यादव (उम्र 56 वर्ष) निवासी पलगी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!