
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिस पर एक पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर निवासी आरोपी मार्कंडेय मिश्रा पिता रामयश मिश्रा जो एक शिक्षक है 2023 में पीड़िता के निवास स्थान पर किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने विवाह की बात की तो आरोपी टालमटोल करता रहा और प्रतापपुर ले जाकर उसे वहां भी रखा, लेकिन विवाह नहीं किया।पीड़िता ने जब खुद को ठगा महसूस किया तो अपने परिजनों के साथ चौकी वाड्रफनगर पहुँचकर 03 जुलाई 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 129/2025, धारा 69 भारतीय न्याय संहिता (BNS)के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश कर को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।