

बलरामपुर: तातापानी महोत्सव संक्रांति परब 2026 के सफल आयोजन को लेकर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके निर्धारित कार्यक्षेत्र के अनुरूप दायित्वों का गंभीरता एवं समयबद्ध तरीके से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि तातापानी महोत्सव का आयोजन पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुरूप सुव्यवस्थित एवं गरिमामय ढंग से किया जाए। उन्होंने संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दुकान आबंटन, पार्किंग व्यवस्था, महोत्सव परिसर की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने की बात कही। साथ ही मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरण, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की भी जानकारी लेकर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।






















