

बलरामपुर: मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव 2026 की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झॉ मंगलवार को बलरामपुर जिले के तातापानी मेला क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम तातापानी में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में होना है। महोत्सव के दौरान राज्य के मंत्री, सांसद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन की भी संभावना है।निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महोत्सव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तातापानी महोत्सव में जिले सहित अन्य जिलों व पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मेला प्रांगण के भीतर और बाहर संदिग्ध स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
भारी संख्या में निजी वाहनों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल एवं वीआईपी वाहनों की पृथक पार्किंग व्यवस्था की गई है, ताकि जाम की स्थिति न बने।पुलिस महानिरीक्षक ने ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को पूरी ईमानदारी, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए, ताकि तातापानी महोत्सव 2026 शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।






















