चंचल सिंह

सूरजपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत तारा पुलिस द्वारा से तारा साप्ताहिक बाजार में जनजागरूकता रैली सहित शिवनगर, कांटाटोली, जनार्दनपुर में अभियान चलाकर नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रेरणादायक नारों वाले पोस्टर और बैनर के साथ रैली में हिस्सा लिया। इनमें ‘नशा छोड़ो, सेहत से नाता जोड़ो’, ‘नशा छोड़ो, जीवन को अपनाओ’, ‘स्वस्थ समाज की यही है पहचान नशा मुक्त हो हिंदुस्तान’ और ‘नशा मुक्त भारत, सुंदर भारत’ जैसे नारे शामिल थे। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अन्य स्थानों पर आयोजित अभियान में उपस्थित लोगों को नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी ने लोगों को बताया गया कि नशे की लत लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। नशा समाज को भीतर से कमजोर करता है और युवा पीढ़ी को गुमराह कर देता है। एक नशा मुक्त समाज ही एक स्वस्थ, सशक्त और उन्नत राष्ट्र की नींव रख सकता है। उन्होंने विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। रैली का समापन नागरिकों के सहयोग और नशा मुक्ति के संकल्प के साथ हुआ। वैसे यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम मानी जा रही है।

यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक

नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान ही उपस्थित लोगों को यातायात नियमों को लेकर सड़क हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। दो पहिया वाहन चालक व सहयात्री हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की छूट न दे।

इस कार्यक्रम में  पुलिसकर्मी दिलेश्वर पैकरा, रविन्द्र कोर, अमर सिंह छतर पाल सहित आस पास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!