अम्बिकापुर:  नागपुर से निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा मंगलवार सुबह 10 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगी। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और जनजागरण फैलाने के उद्देश्य से यह यात्रा पूरे देश के विभिन्न राज्यों में भ्रमण कर रही है। सरगुजा पहुंचने पर यात्रा का स्वागत बड़े स्तर पर किया जाएगा।

अग्रसेन भवन के पास महापौर मंजूषा भगत और नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह (टिन्नी) द्वारा स्वदेशी संकल्प यात्रा का ससम्मान स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जनसंपर्क करेगी।

यात्रा का निर्धारित मार्ग

अग्रसेन चौक → जय स्तंभ चौक → महामाया चौक → संगम चौक → घड़ी चौक

घड़ी चौक में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री  राजेश अग्रवाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर अगले गंतव्य के लिए रवाना करेंगे। इस अवसर पर भारत सिंह सिसोदिय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और स्वदेशी अभियान पर अपने विचार भी साझा करेंगे।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट), सरगुजा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वदेशी अभियान को मजबूती प्रदान करें। यह यात्रा स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणा देने का संदेश लेकर आगे बढ़ रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!