

सूरजपुर/बलरामपुर: वाड्राफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भैंसामुंडा जंगल में एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मृत बाघ के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उस पर हमले की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत सामने आई है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
वन विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वन अमला हर एंगल से मामले की जांच में जुटा हुआ है।






















