

बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बलरामपुर जिले के एक सहायक शिक्षक को पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक का नाम ईश्वरी प्रसाद टंडन पिता राजकुमार टंडन (47 वर्ष), निवासी जांजगीर-चांपा बताया गया है। वह शासकीय प्राथमिक शाला मक्याठी, विकासखंड बलरामपुर में सहायक शिक्षक (एलबी) के रूप में पदस्थ था।
जानकारी के अनुसार ईश्वरी प्रसाद टंडन ने अपने नाम से संचालित फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र, अपमानजनक और असंवेदनशील शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया था। उनकी यह टिप्पणी तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 एवं (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया।
निलंबन आदेश में कहा गया कि ईश्वरी प्रसाद टंडन का कृत्य शासकीय कर्मचारी आचरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुसमी निर्धारित किया गया है, जहां से वे केवल अनुमति मिलने पर ही बाहर जा सकेंगे।
उधर थाना कोतवाली बलरामपुर में भी आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 352, 353(1), 363(1), (353) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अभद्र और असंवेदनशील शब्दों का प्रयोग किया, जो सामाजिक सौहार्द व सार्वजनिक शिष्टाचार के खिलाफ है।पुलिस ने आरोपी को तलब कर बयान दर्ज किया, जिसमें उसने अपनी गलती स्वीकार की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।






















