
सरगुजा। थाना सीतापुर अंतर्गत हुए एक संगठित लूटकांड के मामले में सरगुजा पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए झारखंड से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से ₹1000 नगद बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 27 फरवरी 2025 की रात करीब 1:30 बजे, नवापारा निवासी राधेश्याम गुप्ता के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित करीब ₹13 लाख की संपत्ति लूट ली थी।
घटना के संबंध में थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 80/25, धारा 331(2), 309(4), 254, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
विवेचना के दौरान आरोपी शिवा उर्फ डेविड एक्का एवं लखन उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर: स्कूटी लूट (थाना कोतवाली – क्र.839/24), केरजु लूट (क्र.63/25),नवापारा और राधापुर डकैती (क्र.80/25 एवं 121/25) जैसी अनेक घटनाओं का खुलासा हुआ।पुलिस ने आरोपी शिवा एक्का से 700 रुपए, लूटा गया सोना-चांदी (71.6 ग्राम सोना, 198 ग्राम चांदी), देशी कट्टा, और एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की। वहीं, आरोपी लखन उरांव से देशी कट्टा, ₹500 नगद और अन्य सामग्री जब्त की गई।
खरीदार और सहयोगियों पर भी कार्रवाई:
आरोपी शेख सफिउल्लाह उर्फ सफी और सुशील प्रसाद ताम्रकार ने यह जानते हुए लूट की संपत्ति की खरीद-बिक्री में मदद की, जिनके विरुद्ध धारा 254 व 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। रिषु सोनी (वैष्णव ज्वेलर्स, महादेवकांड) से लूटी गई सोने की अंगूठी बरामद की गई, जिन्होंने पुलिस जांच में सहयोग किया।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने झारखंड के बूंण्डू से कृष्णा दास पिता गोविंद दास (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लूट में शामिल होना स्वीकार किया, उसके कब्जे से ₹1000 नगद बरामद हुए।गौरतलब है कि आरोपी कृष्णा दास पूर्व में जशपुर दोहरे हत्याकांड में भी शामिल रह चुका है और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के आरोप में जेल जा चुका है।अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अंतर्राज्यीय कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित पुलिस टीम के जवानों का विशेष योगदान रहा।