

अंबिकापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुलिस टीम, साइबर वॉलंटियर एवं पुलिस मितान के सदस्यों की सहभागिता से साइबर एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य आर.एल. मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक हैं क्योंकि सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा दोनों उनके जीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
उप निरीक्षक अभय तिवारी ने छात्राओं को यातायात नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व तथा अनुशासनपूर्वक वाहन संचालन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा है।
साइबर सेल से साइबर विशेषज्ञ अनुज जायसवाल ने छात्राओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ऑनलाइन धोखाधड़ी, ओटीपी साझा करने के खतरे, डिजिटल फ्रॉड्स आदि विषयों पर चर्चा करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी और सतर्क रहने का संदेश दिया।
महिला थाना पुलिस स्टाफ ने महिला सुरक्षा, नवीन कानून एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (1930, 1098, 181, 112) के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन छात्राओं को जागरूकता की शपथ दिलाकर किया गया।
इस अवसर पर शिक्षिका सुनीता दास सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ, एनएसएस प्रभारी राकेश राय, पुलिस मितान एवं साइबर वॉलंटियर टीम के सदस्य अतुल गुप्ता, श्रुति तिवारी, बसंत श्रीवास्तव, अनमोल बाड़ी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।






















