

अंबिकापुर: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने एवं शहर के कबाड़ दुकानों मे चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त पर लगाम कसने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे जिले मे संचालित कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे आज दिनांक कों थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर एवं थाना मणीपुर, थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा कबाड़ गोदामों पर सुबह सुबह दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर एवं आस पास के सभी छोटे बड़े एवं प्रमुख कबाड़ गोदामों की सघन जांच कर कबाड़ गोदामों मे रखे सामानो की मिलान किया गई, पुलिस टीम द्वारा दुकानदारों से लाइसेंस, रजिस्टर, खरीदी गई वस्तुओं का विवरण और ग्राहकों की पहचान से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई। कबाड़ व्यापारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी सामग्री बिना पहचान और रिकॉर्ड के न खरीदी जाए, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही तार, मोटर पंप, इलेक्ट्रॉनिक समान, कॉपर, मूर्तियां आदि के संबंध में रजिस्टर संधारित करने व बेचने वालों के दस्तावेज रखने को निर्देशित किया। पुलिस का यह अभियान शहर में संचालित सभी कबाड़ी दुकानों में नियमित रूप से जारी रहेगा, चेकिंग में व्यापारियों को चोरी का समान खरीदने पर कानूनी कार्रवाई के बारे में भी सचेत किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक अतुल शर्मा, नितिन सिन्हा,दीपक दास, सक्रिय रहे।






















