अंबिकापुर।साज़िश कर राहुल गोयल, केके. अग्रवाल को झूठे मुकदमे में फ़साने वाला राउरकेला निवासी पंकज अग्रवाल की असलियत अब सामने आ चुकी है। करोड़ों रुपए की हेराफेरी के मामले में न्यायालय द्वारा आपराधिक परिवाद राहुल गोयल प्रति पंकज  अग्रवाल में न्यायालय गिरवर सिंह राजपूत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंबिकापुर के न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए थाना प्रभारी उदितनगर जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा को पत्र भेजकर पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया।

न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को भी ज्ञापन जारी कर उपरोक्त परिवाद में आरोपी पंकज अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया। कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित पंकज अग्रवाल की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है, 14 अक्टूबर 2025 को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम राउरकेला के लिए रवाना हुई और 18 अक्टूबर को पूरे दिन सघन सर्च अभियान चलाया। लोगों ने पुलिस से पूछताछ की तो टीम ने स्पष्ट कहा कि पंकज अग्रवाल सैकड़ों करोड़ रुपए की बड़ी आर्थिक धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है और इसी सिलसिले में उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। पंकज अग्रवाल ने राहुल गोयल और केके. अग्रवाल को झूठे मुकदमे में  फ़साने की साज़िश रची थी। उड़ीसा पुलिस के अलावा सरगुजा पुलिस भी पंकज अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!