अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर मवेशी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। थाना कोतवाली और साइबर सेल टीम की कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 6 रास मवेशी, 12,750 रुपये नगद और 3 पिकअप वाहन जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने बंधे और खुले में घूम रहे मवेशियों को चारपहिया वाहनों में लोड कर चोरी की और झारखंड में बिक्री के लिए ले जाते थे। इनमें से दो आरोपी अजहर खान और जुनैद आलम पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।घटना का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी ऋषिकेश मिश्रा4 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे गंगापुर से रिंग रोड होते हुए घर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि तीन पिकअप वाहनों में 6-7 लोग मवेशियों को रस्सी से बांधकर लोड कर रहे हैं। प्रार्थी ने वाहनों के नंबर नोट कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुखबीर की मदद से ग्रामीण क्षेत्र रनपुरखुर्द के पास छापेमारी की और तीनों पिकअप वाहन व 6 मवेशी बरामद किए।आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना कबूल की और बताया कि मवेशियों को झारखंड के बाजार में बेचते थे। जप्त की गई राशि 12,750 रुपये और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई: अजहर खान (22), शोएब शाह (23), जुनैद आलम (23), अफसार (25), तकिर खान (43), आदम शाह (30), और रेफाज खान (26), सभी साई टांगरटोली, चौकी लोदाम, जिला जशपुरके निवासी हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा। मामला अभी भी जांचाधीन है। थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा और साइबर सेल के अधिकारी अजित कुमार मिश्रा, मनोज सिंह और विवेक पाण्डेय सहित पूरी टीम इस कार्रवाई में सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!