

अंबिकापुर: आगामी धनतेरस और दीपावली त्यौहारों को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी मेंवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर के सभाकक्षमें राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतें, चालान, म्यूल एकाउंट और आईटी एक्ट के मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। एसएसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और विवेचना कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। आईटी एक्ट से जुड़े मामलों में अभियुक्तों को नोटिस तामिल कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में NAFIS (National Automated Fingerprint Identification System)में अधिक से अधिक फिंगरप्रिंट एंट्री बढ़ाने और गिरफ्तार आरोपियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने पर जोर दिया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गुंडा-बदमाश, निगरानी व आदतन अपराधियों की जानकारी अद्यतन रखनी होगी। साथ ही ऑनलाइन पोर्टल्स का नियमित उपयोग कर थाना स्तर पर सभी एंट्री और रिपोर्ट्स को अद्यतन करने को कहा गया।
त्योहारी सीजन के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी अग्रवाल ने कहा कि धनतेरस व दीपावली के समय सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त और ड्यूटी बढ़ाई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही फटाका लाइसेंस से संबंधित सभी फाइलों की जांच प्रतिवेदन समय पर कार्यालय भेजनेऔर उन्हें अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के निर्देश दिए गए।बैठक में VCNB एंट्री में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृतकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मालखाना एंट्री समय पर अद्यतन करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल , डीएसपी अजाक सुरेश भगत, एसडीओपी ग्रामीण फूल सिंह पट्टावी, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, सहित सभी थाना-चौकी प्रभारी, रीडर अमित पांडेय एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






















