बलरामपुर/राजपुर। विकास खंड स्तरीय सरगुजा ओलंपिक 2026 के अंतर्गत राजपुर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिताओं का उत्साह दूसरे दिन भी देखने को मिला। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं का अवलोकन अनुविभागीय अधिकारी राजपुर देवेंद्र प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजपुर संजय दुबे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द गुप्ता द्वारा किया गया।

दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं सीनियर एवं जूनियर, पुरुष व महिला वर्ग में संपन्न हुईं, जिनमें बड़ी संख्या में पंजीकृत प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना की अधिकारियों ने सराहना की।

आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई कि 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक विभिन्न सामूहिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, रस्सा कशी एवं कराटे जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएँ संपन्न होंगी। फुटबॉल सीनियर पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल बालक राजपुर में आयोजित की जाएगी, जबकि महिला एवं जूनियर वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर में होगी।बैडमिंटन पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता कॉलेज ग्राउंड राजपुर में आयोजित की जाएगी, वहीं महिला वर्ग की बैडमिंटन एवं बास्केटबॉल के सभी वर्गों की प्रतियोगिताएँ स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में संपन्न होंगी।इसके अतिरिक्त रस्सा कशी एवं कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक राजपुर के मैदान में किया जाएगा।

प्रशासन एवं आयोजन समिति ने अधिक से अधिक पंजीकृत खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।सरगुजा ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!