अम्बिकापुर:  सरगुजा सांसद  चिंतामणि महराज ने शुक्रवार को विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्राम कोरवापारा (ग्राम पंचायत खाला) का दौरा किया। पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच पहुंचकर सांसद श्री महाराज ने स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद कर उनके जीवन-यापन, मूलभूत सुविधाएं और सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति की जानकारी ली।

सांसद श्री महराज ने कोरवा परिवारों के आवास, राशन, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, वनाधिकार जैसे मुद्दों पर पहाड़ी कोरवाओं से बात की और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पहुंचे, विशेषकर जनजातीय समुदायों को उनकी जरूरत के अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाए।

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के कल्याण हेतु चल रही योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिलेगा तथा ग्राम के समग्र विकास हेतु शासन द्वारा आवश्यक पहल की भी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!