अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन गृह-सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा विभागीय परीक्षा माह अगस्त 2025 की सूचना तथा कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसपर सरगुज़ा संभागायुक्त ने सम्भाग के समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि जिले के समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचित किया जाए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवार को उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत अंकों तक छूट है। इसलिए ऐसे परीक्षार्थियों से तत्संबंध में अपना जाति प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ जमा करना होगा, जिन परीक्षार्थियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जायेंगे, उन्हें इस प्रकार की सुविधा प्राप्त नहीं होगी। परीक्षार्थियों को उचित माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने पत्र में विभिन्न परीक्षाओं में बैठने के इच्छुक अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची 30 जून 2025 तक संभागायुक्त कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजने हेतु निर्देशित किया है। अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारियों/कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र सूची के साथ भेजी जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!