बलरामपुर:  सरगुजा संभाग के नोडल अधिकारी  पुरुषोत्तम  पांडा ने जिले के विकासखंड राजपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने बुढ़ाबगीचा, ओकरा, गोपालपुर, झींगों, डकवा में   सामुदायिक शौचालय, सेग्रीगेशन शेड, गोबर गैस जैसी स्वच्छता परियोजना का  निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छग्रही दीदियों से भी चर्चा की। श्री पांडा के द्वारा कचरा  कलेक्शन यूजर चार्ज एवं स्वच्छ संकल्प अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति, तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु देवाट, प्लांटेड ग्रेवल फिल्टर एवं अन्य स्ट्रक्चर की स्वीकृति, नियमित अपशिष्ट संग्रहण, स्वच्छग्रहियों की नियमित बैठक पर जोर देने हेतु जनपद सीईओ, बीएसओ, सचिवों से चर्चा किया गया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छग्रहियों की नियमित बैठकें आयोजित कर कचरा संग्रहण और अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों की निगरानी करें, और ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा दें। उन्होंने सचिवों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर घर में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण हो और ग्रामीण अपने परिवार के लिए स्वच्छता बनाए रखें उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की उपलब्धता और उनका नियमित उपयोग संक्रमण और बीमारियों को कम करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस दौरान पुरुषोत्तम पांडा ने प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता के लाभ और कचरा प्रबंधन की विधियों के बारे में निरंतर जानकारी दे जिससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ेगी और सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल शौचालय या कचरा संग्रहण तक सीमित न होकर व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन शैली का हिस्सा हो। और स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान, सामुदायिक सहभागिता और नियमित निगरानी के माध्यम से ही स्थायी बदलाव लाया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!