
अम्बिकापुर: भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 12.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 23.0 मि.मी. वर्षा तहसील सीतापुर में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में 1 जून से अब तक 43.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज़ की गई है।
उन्होंने बताया कि 01 जून 2025 से 19 जून 2025 तक अम्बिकापुर में 18.0, दरिमा में 20.6, लुण्ड्रा में 35.9, सीतापुर में 96.7, लखनपुर में 44.1, उदयपुर में 32.9, बतौली में 33.0 एवं मैनपाट में 67.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।