
अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय हास्य कवि पद्मश्री स्वर्गीय डॉक्टर सुरेंद्र दुबे की स्मृति में सरगुजा सिने आर्ट एसोसिएशन के द्वारा 5 जुलाई को गांधी स्टेडियम अंबिकापुर स्थित भारतेंदु भवन में श्रद्धांजलि सभा और काव्य संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें अंबिकापुर शहर के कवि, साहित्यकार और आर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि पिछले दिनों डॉक्टर सुरेंद्र दुबे का निधन हो गया था और उसके बाद से लगातार अलग-अलग संगठनों द्वारा उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है. सरगुजा आर्ट संगठन ने शहर के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.