
नवनियुक्त संभाग उपाध्यक्ष सुरेश सोनी ने मरीजों का इलाज कर सेवाभाव को बताया लक्ष्य
अंबिकापुर। सरगुजा आयुर्वेदिक वैद्य संघ की संभाग स्तरीय बैठक 15 मई को ग्राम लमगांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर सहित संभाग के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में वैद्यगण शामिल हुए।
इस बैठक में आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार एवं संगठनात्मक मजबूती हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि वैद्य संघ की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि सभी सदस्यों के बीच समन्वय बना रहे। इसके अतिरिक्त औषधियों पर उचित लेबलिंग के विषय पर भी चर्चा हुई, साथ ही व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाना जिससे औषधियों की गुणवत्ता और उपयोग की जानकारी रोगियों को स्पष्ट रूप से मिल सके। वैद्य संघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की भी बात कही गई, जिससे आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

भविष्य में एक नियमित ओ.पी.डी. (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया, जिससे आम जनता को आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके। मरीजों का रजिस्टर बना कर, स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने जैसी प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में वैद्य संघ के नवीन पदाधिकारियों का किया गया चयन
बैठक में जिला सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर सहित संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी आयुर्वेद वैद्य संघ के नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्व सम्मति से सेवक राम पैकरा संभाग अध्यक्ष, सुरेश सोनी संभाग उपाध्यक्ष, आगर दास कोषाध्यक्ष,गफार को महासचिव, तपेश्वर उप सचिव नियुक्त किए गए।कार्यकारिणी सदस्य में दिलेश्वर सदावती, ऋषि कुमार, मनोज पैकरा, सोमारू नायक, देवला राम, कुदर राम राजवाड़े, राजेश प्रसाद राजवाड़े, सुकदेव सिदार, दुबादल कुमार, जगन्नाथ आदि को सम्मिलित किया गया है।