एमसीबी: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के कड़े निर्देशों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विगत 30 सितम्बर 2025 को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत चार वर्षों के दौरान जब्त किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की उपस्थिति में विधिवत नष्टीकरण किया गया।

इस कार्यवाही में थाना खडगवां, चिरमिरी, झगराखाण्ड, मनेन्द्रगढ़, केल्हारी एवं जनकपुर थानों में वर्ष 2021 से 2025 तक नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कुल 39 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थ शामिल थे। नष्टीकरण की प्रक्रिया के दौरान पुलिस द्वारा 169 किलो 221 ग्राम गांजा, 41 नग गांजा के पौधे, 123 नग कफ सिरप, 136 नग नशीली टेबलेट व कैप्सूल और 368 नग नशीली इंजेक्शन को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।

नष्टीकरण की पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में की गई। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ एलेक्स टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  तरसीला टोप्पो,  शशीकला पैकरा तथा जिला आबकारी प्रभारी सहित विभिन्न थाना प्रभारियों और पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने इस मौके पर कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और खपत पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। समाज को नशे के जाल से बचाना पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। आईजी सरगुजा रेंज के निर्देश पर आयोजित इस कार्रवाई को स्थानीय जनता ने भी सराहा और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे ठोस कदम उठाकर जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रयास जारी

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!