सूरजपुर/सिकंदराबाद। सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित 75वीं अंतर सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक सिकंदराबाद (तेलंगाना) में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इंडियन नेवी, इंडियन एयर फ़ोर्स और इंडियन आर्मी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। देश की चुनिंदा और सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप में शामिल इस आयोजन में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी कोर्ट पर अपना कौशल दिखाएंगे।

वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिए भारत से दो रेफरी नियुक्त किए हैं, जिनमें सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के अंतरराष्ट्रीय रेफरी मोहम्मद गौस बेग का भी चयन हुआ है। गौस बेग छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी रेफरिंग का लंबा अनुभव है।

प्रतियोगिता के दौरान इंडियन सर्विसेज वॉलीबॉल टीम का गठन भी किया जाएगा। यह टीम इस वर्ष नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, जबकि सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी कई बार गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी है। वर्ष 2024 में ईरान में आयोजित वर्ल्ड मिलिट्री वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भी सर्विसेज टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था।

अंतरराष्ट्रीय रेफरी गौस बेग के चयन पर छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल संघ के प्रमुख मोहम्मद अकरम खान, सचिव हेम प्रकाश नायक, छत्तीसगढ़ रेफरी बोर्ड के चेयरमैन विनोद नायर तथा सूरजपुर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अजय गोयल और सचिव राम शृंगार यादव ने शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!