सूरजपुर: डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा रात के समय आवागमन के दौरान सड़क हादसों से बचाव के लिए वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाई जा रही है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बुधवार, 07 जनवरी 2026 को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय व उनकी टीम के द्वारा नया बस स्टैण्ड में 25 बसों के आगे-पीछे रेडियम युक्त पट्टी लगाई गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य खराब रोशनी या रात के दौरान बसों की दृश्यता बढ़ाना है। बस के आगे, पीछे और किनारों पर रेडियम पट्टी लगाने से अंधेरे में या कोहरे जैसी खराब मौसम की स्थिति में अन्य चालकों को वाहन आसानी से दिखाई देता है, जिससे टक्कर का जोखिम कम हो जाता है।

इमरजेंसी गेट नहीं खुलने पर काटा गया चालान

बस में रेडियम पट्टी लगाने के उपरान्त यातायात प्रभारी ने बस की इमरजेंसी गेट (आपातकालीन द्वार) का जायजा लिया गया। इस दौरान एक बस की इमरजेंसी गेट खोलवाने पर काफी देर के बाद भी गेट नहीं खुला जिस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान काटा गया। वाहन चालक को समझाईश दी गई कि यातायात नियमों का पालन करते हुए फौरन गेट को अपडेट कराकर सुरक्षित सड़क पर चले। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी गेट का मुख्य उद्देश्य सामान्य निकास मार्गों के विफल होने पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में बस से सुरक्षित और तुरंत बाहर निकालना है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!