
एडी जुबली स्कूल में कार्यशाला, शपथ और 300 छात्रों की रैली से गूंजा— “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” का संदेश
चंचल सिंह
सूरजपुर: “एक स्वस्थ समाज की नींव तभी संभव है, जब हम नशे से पूरी तरह मुक्त हों।” इसी उद्देश्य को लेकर डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर के स्पष्ट निर्देशों पर दिनांक 19 जून 2025 को नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत एडी जुबली हायर सेकेंडरी स्कूल, भटगांव में एक सशक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान ने न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित किया, बल्कि पूरे समुदाय में एक सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।

नशे के खिलाफ मन और मस्तिष्क को जाग्रत करने वाली कार्यशाला
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यशाला से हुआ, जिसमें विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने युवाओं को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव, शराब सेवन से उत्पन्न स्वास्थ्य, पारिवारिक एवं सामाजिक संकट, और अवैध नशीली तस्करी के खतरों से अवगत कराया।

भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फ़िरदोसी ने बताया कि युवावस्था जीवन की दिशा निर्धारित करने वाली अवस्था होती है, ऐसे में नशे जैसी घातक आदतों से दूर रहकर शिक्षा, चरित्र और समाज सेवा की ओर बढ़ना ही सच्चा राष्ट्र निर्माण है। कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध प्रेरणादायक कहानियाँ, आंकड़े और जमीनी हकीकत भी साझा की गईं, जिससे छात्रों के भीतर विषय के प्रति गंभीरता उत्पन्न हुई।
नशा मुक्ति की शपथ ने भरा जोश
कार्यशाला के समापन पर सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने “नशा मुक्त भारत” की शपथ ली। शपथ के दौरान पूरे वातावरण में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी। हर छात्र ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं तो नशे से दूर रहेंगे ही, अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
रैली में छात्रों की गूंज— “नशा नहीं, शिक्षा हां”
इसके बाद एक विशाल जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जो विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर भटगांव नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। हाथों में तख्तियाँ, नारों की गूंज और चेहरों पर संकल्प की चमक… यह दृश्य देखते ही बनता था। “नशा मुक्त भारत – सशक्त भारत”, “जवानी बचाओ – नशा हटाओ”, “नशा नहीं, शिक्षा हां” जैसे नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
रैली में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकगण एवं स्थानीय नागरिक भी सहभागी बने। स्थानीय लोगों ने बच्चों की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
प्रशासनिक दिशा और शिक्षा संस्थानों की भूमिका सराहनीय
यह कार्यक्रम सूरजपुर पुलिस प्रशासन और स्थानीय शैक्षणिक संस्थानों के सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। एडी जुबली स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन की भूमिका भी सराहनीय रही, जिन्होंने छात्रों को तैयार कर इस अभियान को सफल और सार्थक बनाया।
नशा केवल व्यक्ति को नहीं, परिवार और समाज को भी तोड़ता है। ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता अभियान आज की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। एडी जुबली स्कूल, भटगांव में संपन्न यह आयोजन निश्चित ही समाज में नशा विरोधी सोच को मजबूती प्रदान करेगा और युवाओं को सही राह दिखाएगा।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी सरफराज फ़िरदोसी,प्रधान आरक्षक करन नेताम, अरुणा बिसेन, आरक्षक दिनेश ठाकुर,रजनीश पटेल,संतोष जायसवाल,सोमर साय,आशा लकड़ा व स्कूल शिक्षक उपस्थित रहे