जशपुर।पति की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद करने के बाद फरार हुई महिला अंततः पुलिस की गिरफ्त में आ गई। जशपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे जंक्शन से हत्यारिन पत्नी को धर दबोचा। यह दिल दहला देने वाला मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है, जहां 09 नवंबर को एक घर के अंदर सूटकेस में बंद मृतक संतोष भगत का शव मिला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी महिला मंगरीता भगत (40 वर्ष) को ट्रैक किया और महाराष्ट्र जाकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी अभियान में जीआरपी एसपी  श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर तथा आरपीएफ पुलिस का विशेष सहयोग रहा।

पुलिस पूछताछ में आरोपी मंगरीता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चरित्र को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक संतोष भगत शराब पीकर अक्सर उससे झगड़ा करता था। घटना की रात (7 नवंबर) को भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में मंगरीता ने पहले दरवाजा तोड़ा और फिर घर में रखे पत्थर की शीलपट्टा (सिलबट्टा) से संतोष के सिर पर हमला कर दिया।पहले वार से वह मूर्छित हुआ, इसके बाद आरोपी ने दोबारा प्रहार किया जिससे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने रात में ही शव को घर में रखे बड़े  ट्रॉली सूटकेस में भर दिया और खून के निशान मिटाने की कोशिश की। वजन ज्यादा होने के कारण शव को ठिकाने नहीं लगा सकी, इसलिए अगले दिन घर को बाहर से बंद कर रायगढ़ भाग गई।हत्या के बाद आरोपी मंगरीता ने अपनी बेटी को फोन कर घटना की जानकारी दी और रायगढ़ से ट्रेन द्वारा मुंबई भागने निकली। पुलिस की टीम ने तकनीकी ट्रेसिंग से लोकेशन का पता लगाया और महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त शीलपट्टा को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाकर मंगरीता को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

इस मामले के खुलासे में निरीक्षक संतलाल आयाम, निरीक्षक कृष्णकांत साहू (थाना प्रभारी दुलदुला), महिला प्रधान आरक्षक चम्पा पैंकरा, आरक्षक पंकज कुजूर, एलेक्शियूस तिग्गा, सालदान टोप्पो और सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पति की हत्या करने वाली आरोपिया पत्नी को पुलिस ने जीआरपी रायपुर व आरपीएफ की टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, अपराध स्वीकार करने के पश्चात उसे जेल भेजा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!