

अंबिकापुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के तहत सरगुजा जिले के थाना उदयपुर में पदस्थ उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाया गया। इस अवसर पर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आईजी कार्यालय में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया।वर्तमान मे निरीक्षक थाना उदयपुर मे थाना प्रभारी के पद पर अपनी सेवाएं दें रहे है।
इस समारोह में आईजी सरगुजा ने निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह को स्टार लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एसएसपी राजेश अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदत्त नए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी और कार्यकुशलता के साथ करें तथा आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने में तत्पर रहें।
आईजी दीपक कुमार झा ने भी उनके अब तक के कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि नए पद पर वे और अधिक जिम्मेदारी व दक्षता के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भी नवपदोन्नत निरीक्षक को शुभकामनाएं दीं।






















