

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी गणेशमोड़ थाना बलरामपुर अंतर्गत बालक आश्रम जरहाडीह में खेलते समय 10 वर्षीय छात्र अभय कच्छप की मौत मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भृत्य एवं छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बलरामपुर में मर्ग क्रमांक 55/2025 धारा 194 बीएनएस पर छात्र अभय कच्छप पिता साहेबा कच्छप निवासी ग्राम जरहाडीह की मौत संबंधी मर्ग डायरी जांच हेतु चौकी गणेशमोड़ को प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान पाया गया कि घटना दिनांक 31 अगस्त 2025 को आश्रम परिसर में भृत्य करमसाय पंडो द्वारा झाड़ी नुमा पेड़ की कटाई की जा रही थी। इसी दौरान टांगी से पेड़ काटते समय अभय कच्छप के बाएं पैर में गंभीर चोट लग गई। अत्यधिक रक्तस्राव होने से इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
गवाहों के कथन और स्थल निरीक्षण के आधार पर आश्रम के भृत्य करमसाय पंडो पिता बिरझू उम्र 40 वर्ष निवासी जरहाडीह एवं छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार पिता अहिबरन ग्राम महाराजगंज के विरुद्ध आश्रम परिसर में बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी कर लापरवाही बरतने पर धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी गणेशमोड़ व थाना बलरामपुर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दिनांक 02 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।






















