बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर और बिलासपुर में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर में पिछले 15 दिनों में रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक वीआईपी रोड, घड़ी चौक, टाटीबंध और भाठागांव सहित प्रमुख स्थानों पर बेरिकेडिंग कर चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 91 चालकों को पकड़कर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें 32 दोपहिया, 45 कार, 11 मालवाहक और 3 ई-रिक्शा/ऑटो चालक शामिल थे। सभी को 10 से 15 हजार रुपये तक अर्थदंड से दंडित किया गया।

रायपुर एसएसपी ने बताया कि जनवरी से 15 सितंबर 2025 तक जिले में ड्रंक एंड ड्राइव के 1277 मामलों में कार्रवाई हुई है। इनमें से 532 चालकों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।

वहीं, न्यायधानी बिलासपुर में भी यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चेकिंग अभियान में 610 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया। पुलिस का कहना है कि नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा।

त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है ताकि सड़क हादसों और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। रायपुर और बिलासपुर में यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए शहरभर में लगाए गए 550 से ज्यादा ITMS कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

इस सख्त कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव छत्तीसगढ़ में अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!