

बलरामपुर: शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप जारी है। साथ ही कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीरनिधि नंदेहा के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अलसुबह तहसील वाड्रफनगर अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य से 1 ट्रक वाहन में अवैध धान परिवहन कर लाया जा रहा था। वाहन क्रमांक सीजी 15 डीजे 7293 ट्रक से लगभग 600 बोरी अवैध धान को जब्त कर चौकी वाड्रफनगर को सुपुर्द किया गया है।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सीमावर्ती चेकपोस्ट में धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सतत निगरानी रखी जा रही है।






















