

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस तहसील प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम चंदौरा में प्रदीप जायसवाल के पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से धान का भंडारण पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान पोल्ट्री फार्म परिसर से 500 बोरी धान, बाहर खड़े ट्रैक्टर से 130 बोरी धान तथा 28 गट्ठर खाली जूट बोरी बरामद की गई। अवैध भंडारण पाए जाने पर धान जब्त करते हुए पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही।इसी क्रम में जेडी राइस मिल, शांतिनगर का भी भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में मिल परिसर से 2000 बोरी चावल एवं 550 बोरी धान तथा कृषि उपज मंडी समिति गोदाम में 3000 बोरी धान पाया गया। ऑनलाइन स्टॉक की तुलना में 15643 बोरी धान कम पाया गया। गंभीर अनियमितता को देखते हुए कृषि उपज मंडी समिति गोदाम, प्रतापपुर को सील कर दिया गया तथा भौतिक सत्यापन में प्राप्त चावल एवं धान को जप्त किया गया।इसके अतिरिक्त विगत रात्रि रामानुजनगर क्षेत्र में अवैध रूप से धान का परिवहन करते पाए जाने पर वाहन सहित लगभग 70 बोरी धान जप्त कर थाना रामानुजनगर में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।





















