जशपुर:  जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में हुई 15 लाख रुपये नकद एवं सोने के सिक्कों की बड़ी चोरी के मामले में जशपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा चार फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की उद्घोषणा जारी की गई है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  6 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया सुषमा निकुंज (52 वर्ष), निवासी ग्राम केराडीह रैनीडांड, हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जशपुर ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने अपने घर से 15 लाख रुपये नकद एवं सोने के सिक्के चोरी होने की जानकारी दी थी। मामले में थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रार्थिया की भतीजी सहित कुल पांच आरोपियों मिनल निकुंज, अनिल प्रधान, अभिषेक इन्दवार, लंकेश्वर बड़ाईक एवं अलीशा भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

हालांकि मामले में चार आरोपी अब भी फरार हैं, जिनमें 1. अविनाश राम प्रधान (27 वर्ष), निवासी पुरना नगर, रानी बगीचा, जशपुर 2. घनश्याम प्रधान (29 वर्ष), निवासी ग्राम जुड़वाइन, अंबाटोली, हाल मुकाम बांकी टोली, थाना जशपुर
3. अनमोल भगत (25 वर्ष), निवासी ग्राम आरा, थाना जशपुर4. विजय बसंत बड़ाईक (39 वर्ष), निवासी ग्राम झीरपानी, जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा)शामिल हैं।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जशपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस रेगुलेशन पैरा 80-ए के तहत SSP द्वारा उद्घोषणा जारी कर आम जनता से सहयोग की अपील की गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी फरार आरोपियों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

संपर्क सूत्र: पुलिस अधीक्षक जशपुर – 07763-223240 / 9479193600,अति. पुलिस अधीक्षक जशपुर – 07763-223801 / 9479193601पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा – 9479193605 पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर – 07763-223807 9479193699
थाना प्रभारी नारायणपुर – 9479193615

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!