
सूरजपुर।डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने मंगलवार 14 मई 2025 को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और प्रभारियों से अपराध, मर्ग व शिकायत लंबित होने के कारणों को जाना और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने, पीड़ित-फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने, थाना के कार्यो में गति लाने एवं गुणवत्तापूर्व निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही विवेचना की धीमी गति पर विवेचकों को दंडित किया।
बैठक में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने सड़क दुर्घटना के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा जोड़कर कार्यवाही करने, माल वाहक गाड़ियों से होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए पिकअप-ट्रक में सवारी बैठने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही करने की सख्त हिदायत दी। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्यवाही करने, बदमाशों की निगरानी हिस्ट्रीशीट खोलने प्रतिवेदन भेजने, क्षेत्र में बेसिक व विजिबल पुलिसिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सभी कार्य के प्रति जिम्मेदार बने और जवानों से जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने प्रोत्साहित करें, हम सभी प्रत्येक दिवस कर्तव्य का निर्वहन करते है किन्तु आगामी 1-2 दिवस की कार्ययोजना पहले से ही बनाकर रखे और अधिनस्थों से उसी अनुरूप कार्य ले, मादक पदार्थां और सूखे नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ उनकी बरामदगी के स्तर पर सुधार हेतु निर्देशित किया। बैठक में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।