

अंबिकापुर/बलरामपुर।सरगुजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के प्रधान संपादक अनिल सोनी सहित विस्तार न्यूज़ के सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ दिलीप जायसवाल, दैनिक भास्कर से लव दुबे, राजेश सिंह, नई दुनिया से अपूर्व सिंह, असीमसेन गुप्ता, पत्रिका से प्रणय राज सिंह, छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन से गिरिजा ठाकुर, दीपक कश्यप, संतोष कश्यप, शेखर गुप्ता, सुमित सिंह, दिनेश गुप्ता, अंकित चौबे, अमित पाण्डेय, विकास गुप्ता, रानू, पाण्डेय, लव कुशवाहा, विकास बारी, संजू रजक, प्रशांत यादव सहित प्रेस क्लब अंबिकापुर के पत्रकारगण, पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के कैलेंडर विमोचन के अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कैलेंडर को बारीकी से देखा और कैलेंडर की तारीफ करते हुए कहा इसमें सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान रखा गया है।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह, सीएसपी राहुल बंसल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी पुलिस अधिकारियो ने संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ के प्रधान संपादक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने उपस्थित सभी प्रेस मीडिया के साथियों को नव वर्ष की बधाई दी।






















