सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर बीते 2 रातों से लगातार थानों का औचक निरीक्षण कर पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त प्वाईंट पर पुलिस के अधिकारी व जवानों की सजगता सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी, थाना मोहर्रिर को गश्त में तैनात जवानों से नियमित रुप वायरलेस सेट से संपर्क में रहने और गश्त दौरान होने वाले किसी भी असामान्य घटना की जानकारी लेने के निर्देश दिए।

 17 व 18 मई 2025 के रात्रि में बिना किसी सूचना के डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर थाना विश्रामपुर व जयनगर पहुंचे और जवानों की सक्रियता को परखा और प्रभारियों से रात्रि गश्त में तैनात जवानों की ब्यौरा लिया और गश्त प्वाईंट पर जाकर जवानों को चेक कर उन्हें चौकन्ना रहते हुए ड्यूटी करने, चोरी नकबजनी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सजगता के साथ रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए।

डीआईजी व एसएसपी ने गश्त पर तैनात जवानों को कहा कि हमारी रात्रि गश्त का इम्पेक्ट दिखना चाहिए ताकि असामाजिक तत्वों को कोई भी संदिग्ध हरकत करने का मौका न मिले, संदिग्ध गतिविधि पर गश्त कर रही टीमों से फौरन सूचना आदान-प्रदान करने हेतु गश्त के दौरान वायरलेस सेट अनिवार्य रूप से रखने, रात्रि गश्त प्रमुख स्थानों, मार्गो तक सीमित न रखते हुए पूरे गश्त प्वाईन्ट का कव्हर कर गली व सुनसान जगहों पर स्थित मकान, दुकान व संस्थानों की ओर भी गश्त करने कहा, अनावश्यक रात्रि में आने-जाने वाले लोगों से सफर का पूर्ण ब्यौरा लेने, संदिग्धों एवं आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग सूक्ष्मता से करने के निर्देश दिए।

औचक निरीक्षण के दौरान डीआईजी व एसएसपी  प्रशांत कुमार ठाकुर ने अधिकारी व जवानों को कहा कि रात्रि गश्त व्यवस्था मजबूती से करें, सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के निर्देश दिए साथ ही सभी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!